बीईओ की अध्यक्षता में आरटीई की बैठक आयोजित
-आरटीई मानक के अनुसार संसाधन व्यवस्थित रखें सभी स्कूल प्रबंधक
उत्तरकाशी। शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत के वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली प्रतिपूर्ति धनराशि और विद्यार्थीयों के खातो के सत्यापन के लेकर बीईओ कृपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धकों और प्रधनाचार्यों को विद्यालय में आरटीई के मानक अनुसार सभी संसाधन व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। ब्लॉक संसाधन केन्द्र चिन्यालीसौड़ सभागार मे आयोजित एक दिवसीय बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी कृपाल सिह चौहान ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धक प्रधानचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में आरटीई के मानक अनुसार सीसीटीबी कैमरे, फायर सिलेन्डर, शौचालय की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिसका निरीक्षण करने वे कभी भी किसी भी विद्यालय में पहुच सकते हैं। वहीं इस मौके पर प्रभारी बीआरपी समन्वयक लोकेन्द्र पैन्यूली ने वित्तीय वर्ष 2017-18 एंव 2018-19 का उपभोग प्रमाण पत्र, अदेय प्रमाण पत्र को सभी विद्यालयों से तत्काल जमा करने की बात कही। कहा कि जिन विद्यालयों के प्रमाण पत्र जमा नहीं होगे उन्हें परियोजना कार्यालय से 2019-20 की विद्यालय प्रतिपूर्ति एंव छात्र प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया जायेगा। इस दौरान पैन्यूली ने विकास खण्ड़ में संचालित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों प्रवेशित छात्र-छात्राओं के खातों की अपडेट सूचना की जानकारी ली। इस अवसर पर सहायक अध्यापक, मनमोहन राणा, महेश अवस्थी, अरविन्द मोहन बडोनी सहित मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबन्धक प्रधानार्य उपस्थित रहे।