बीईओ ने स्कूली बच्चों को दिये स्वच्छता के टिप्स
रुद्रपुर। खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम ने जीआईसी शांतिपुरी का औचक निरीक्षण कर विद्यालय में शिक्षण कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में रंग-रोगन, विद्युतीकरण और वाटिका सज्जा की सराहना की। उन्होंने स्वयं छात्र-छात्राओं को नल पर ले जाकर उन्हें हाथ धोने के सही तरीकों को समझाया। उन्होंन कक्षा नौ व ग्यारह में तेजी से प्रवेश लेने व कक्षाओं में नियमित पढ़ाई शुरू करने के निर्देश दिये।
इस दौरान शिक्षक अविभावक संघ अध्यक्ष बीरेन्द्र कोरंगा ने उनसे विद्यालय में रिक्त कार्यालय एवं शिक्षक स्टाफ की नियुक्ति की मांग की। इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य अजय कुमार साहू, नेत्रपाल, पीटिआई नवीन भट्ट, डा. बीसी भट्ट, भरत सिंह, देवेन्द्र ढ़ोंडियाल, राजेन्द्र शर्मा, श्याम रावत आदि मौजूद रहे।