बेरीनाग बाल विकास अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
पिथौरागढ़। बाल विकास अधिकारी अजय पुनेठा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से विकास खंड में हड़कंप मचा हुआ है। जिन्हें अब आइसोलेट कर दिया गया है। बाल विकास अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने से विकास खंड कार्यालय में हड़कंप मच गया। बाल विकास अधिकारी ने 2 अक्टूबर को स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच को सैम्पल दिया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जबकि उनकी अब तक कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं रही है। विकास खंड में कार्यरत दो दर्जन कर्मचारियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गये हैं। बेरीनाग सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि बाल विकास अधिकारी को होम आइसोलेशन में रख दिया गया है। फिलहाल वह अकेले रहते हैं। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत की टीम ने विकास खंड कार्यालय और बाल विकास कार्यालय को सेनेटाइज किया है। सैम्पलिंग टीम में डॉ जितेन्द्र, लैब टेक्नीशियन कमलेश पांडेय, दीपक रावत मौजूद रहे। उधर खंड विकास अधिकारी आरसी नौटियाल ने बताया कि विकास खंड कार्यालय खुला रहेगा।