बेरीनाग के किसान कृषि और पशुपालन से स्वावलंबी बनें: बाफिला
पिथौरागढ़। बेरीनाग के किसान कृषि एवं पशुपालन अपना कर स्वावलंबी बनें। यह बात ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने प्राविधिक प्रबन्धन अभिकरण (आतमा) द्वारा कृषि एवं पशुपालन पर आोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कही। सहायक उद्यान निरीक्षक हुक्म सिंह बोरा ने अनाज उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मसाले उत्पादन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मौन पालन, डेयरी उद्योग के लिए बनी योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने कहा की अनाज उत्पादन के लिए बीज, पशुपालन के लिए अच्छी नस्ल के पशु, सब्जी उत्पादन के लिए पॉलीहाउस और बीज, मुर्गी पालन के लिए पचास चूजे, मछली पालन के लिए मछली का बीज और पौंड निर्माण में मदद, मौन पालन के लिए मौन बक्सा और प्रशिक्षण के साथ ही फल फूल उत्पादन पर भी विभाग प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। सहायक उद्यान निरीक्षक हुक्म सिंह बोरा, ब्लॉक तकनीकी प्रबन्धक संतोष कुमार, सहायक विकास खंड अधिकारी एसएस दरियाल, पशुचिकत्साअधिकारी डॉ. प्रणव अग्रवाल, त्रिलोक महरा, नवीन पंत, शंकर सिंह, बी सी उप्रेती, राजेन्द्र कार्की, अनिल कार्की आदि मौजूद थे । इस अवसर पर राजेन्द्र कठायत को सवर्सहमति से आत्मा का अध्यक्ष चुना गया।