पिथौरागढ़। बेरीनाग के राइ कालेज चौड़मन्या, राइकांलेज राईआगर, राप्राविधालय डुगरीपंत, राईगडस्यारी, बोराआगर,में वृक्षारोपण कार्यक्रम खुशाल सिंह भण्डारी, के नेतृत्व में किया गया । इस मौके पर कुशाल सिंह भण्डारी ने कहा पेड़ों से ही हमारा जीवन हैं, हमें पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाया जा सकता है। इस मौके पर फकीर राम टम्टा, विक्रम ततराडी, विपिन धारियाल,नीरज ततराडी,नवीन आगरी,विक्रम टम्टा, पूरन घघोला,जगत सिंह खाती और सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि और समस्त स्नेही जन उपस्थित रहे।