बेरीनाग निवासी सुभाष के एसडीएम बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले की बेरीनाग तहसील मुख्यालय के पास जाजर गांव निवासी गणेश सिंह धामी के बेटे सुभाष सिंह धामी का यूपीपीसीएस परीक्षा में सफल प्राप्त की है। सुभाष ने पीसीएस में 28 रैंक मिली है, सुभाष का परिवार वर्तमान में लखनऊ में रहता है। पिता गणेश सिंह सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार और माता भारती देवी गृहणी है। सुभाष ने अपने पढ़ाई लखनऊ से की उनके चयन पर पुष्कर सिंह धामी, शिशुपाल धामी, किशन धामी ,मोहन सिंह, सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।