बेरीनाग में आप ने की वीडियो वैन रवाना
पिथौरागढ़। बेरीनाग में आम आदमी पार्टी की वीडियो वैन बेरीनाग में लोगों को रीति नीति से जोड़ने के लिए रवाना हो गई है। मंगलवार को जिला कोर्डिनेटर राजेन्द्र बोरा ने झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। कहा कि वीडियो वैन विधानसभा गंगोलीहाट की जनता को आम आदमी पार्टी की रीति नीति से जोड़ेगी। सरकार की असफलता को लोगों के सामने रखा जाएगा। साथ ही गांवों में जाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी। इस अवसर पर राजेन्द्र कुमार टम्टा, राजन आर्या मौजूद रहे।