बेरीनाग लोनिवि की सड़के गड्ढा मुक्त
पिथौरागढ़। बेरीनाग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाली सड़के गड्ढामुक्त हो गई हैं। गुरुवार को अधिशासी अभियंता राकेश नैथानी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने अल्मोडा-बेरीनाग-अस्कोट एसएच 3 मार्ग, त्रिपुरा देवी क्वैराली ग्रामीण मोटर मार्ग, दशाईथल खिरमाण्डे नैनी सेराघाट मार्ग, मुख्य जिला मार्ग मे सड़कों के निर्माण कार्यों व पैच वर्क से संबंधित कार्यों को निर्धारित समय से पूरा कर लिया गया है। कहा कि निर्माण कार्यो पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है।