बेरोजगारों ने की उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रशिक्षित बेरोजगारों ने जनपद पौड़ी गढ़वाल में उर्दू विषय के शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है। जिस कारण कई विद्यालयों में उर्दू विषय के पद रिक्त चल रहे है।
शनिवार को मालवीय उद्यान में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के सम्बन्धी भर्ती विषयक विज्ञप्ति जारी हो रही है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में भी अतिशीघ्र विज्ञप्ति प्रकाशित होना प्रस्तावित है। जनपद कार्यालय से सम्पर्क करने पर विदित हुआ है कि उक्त विज्ञप्ति में उर्दू विषय से संबंधित रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया फिलहाल नहीं हो पा रही है जबकि जनपद पौड़ी गढ़वाल में काफी विद्यालयों में उर्दू विषय के पद रिक्त चल रहे हैं। पूर्व में वर्ष 2012 में केवल 13 पदों पर उर्दू शिक्षकों की भर्ती हुई है, जो कि विगत 8 वर्षों में काफी कम है। उन्होंने कहा कि उर्दू विषय के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति होनी चाहिए। बैठक में रिजवान हैदर, नावेद आलम, खुर्शीद, अजय कुमार, साजिद, इकबाल, दानिश आदि मौजूद थे।