बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की
अल्मोड़ा। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर्स आर्गेनाइजेशन शाखा रामगंगा व राजकीय पेंशनर्स संगठन की ओर से आयोजित बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्याओं के जल्द निराकरण को तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा। सदस्यों ने समस्याओं के निराकरण को संगठन की मजबूती पर जोर दिया। बुधवार को आयोजित बैठक में पेंशनर्स ने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। पेंशनर्स के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। इस मौके पर पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड के तहत सभी पेंशनरों को निशुल्क स्वास्थ सुविधाएं दिए जाने, पारिवारिक पेंशनरों को भी पूर्ण लाभ देने, ओपीडी की कैशलैस सुविधा देने, आश्रित पुत्र-पुत्रीयों को वास्तविक रुप से आश्रित रहने की तिथि तक लाभ देने, राजधानी की भांति कुमाऊं मंडल में भी उच्चस्तरीय चिकित्सालय सूचीबद्ध करने, विधवा पेंशनर्स के सास-ससुर को आश्रित की श्रेणी में रखने, साल 2016 से पूर्व सेवा निवृत्त पेंशनरों को जल्द एरियर का भुगतान करने की मांग की। मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां केपीएस अधिकारी, बालम सिंह बिष्ट, एलडी मठपाल, दीवान सिंह बिष्ट, केएन कबडाल, प्रकाश उपाध्याय, विष्णु सिंह किरौला, बहादुर सिंह बिष्ट, गोविंद बल्लभ जोशी, दिनेश चंद्र मासीवाल, तारा दत्त ममगाई, गोपाल दत्त, भोपाल सिंह बिष्ट, बीसी गौड, भगवंत सिंह बंगारी, यूडी सत्यवली, मनोहर, जीडी शर्मा समेत कई अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे।