‘‘घौर की पछयाण नौनी कु नौ’’ कार्यक्रम में बेटियों और महिलाओं को मिला सम्मान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खंड विकास कार्यालय द्वारीखाल में बाल विकास विभाग की ओर से ‘‘घौर की पछयाण नौनी कु नौ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेटियों और महिलाओं को नेम प्लेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति अरोड़ा, सुपरवाइजर श्रीमती हेमंती रावत एवं श्रीमती अर्चना भारद्वाज ने बेटियों व महिलाओं को नेम प्लेट भेंटकर सम्मानित किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति अरोड़ा ने कहा कि सरकार बेटियों को समाज में बराबरी का हक प्रदान करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं, लेकिन हमें स्वयं जागरुक होकर बेटियों को बेटे के समान ही सम्मान देना होगा। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अतिया परवेज, प्रमुख प्रतिनिधि मनमोहन सिंह बिष्ट, राकेश असवाल, अशोक नेगी प्रशासनिक अधिकारी, एबीडीओ, योगेंद्र नेगी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती दीया देवी ग्वीन बड़ा, रेखा देवी बरसूड़ी, अनीता देवी कलोड़ी, दीपा देवी ग्वीन बड़ा, मानसी, सृष्टि, सोनम, पायल, प्रियंका, कलावती देवी ग्वीन बड़ा उपस्थित रहे।