क्षेत्र का बेहतर विकास पहली प्राथमिकता : दलीप रावत
रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कर्तिया स्थित मां बंजा देवी मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र का बेहतर विकास है। इसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बंजा देवी मंदिर में कार्यक्रम स्थल पर टीन सेट का मंच बनाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
रिखणीखाल ब्लॉक के कर्तिया स्थित मां बंजा देवी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दलीप रावत ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व सभ्यता के प्रतीक हैं। युवाओं को अपनी संस्कृति व सभ्यता के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। विधायक ने कार्यस्थल में एक बेहतर टीन शैड मंच का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान पौड़ी पुलिस ने महिलाओं व अन्य लोगों को साइबर सहित अन्य अपराधों के प्रति जागरूक किया। समिति ने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए हर्ष मोहन सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह नेगी, अरविंद चौधरी, सुषमा गुसाईं, विनयपाल नेगी सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विनयपाल नेगी, नीलम रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ध्यानी, ग्राम प्रधान शर्मिला देवी, समिति अध्यक्ष महिपाल सिंह रावत, दिनेश रावत, अमित नेगी, अनिल रावत, चंद्रमोहन सिंह नेगी, अनीता ध्यानी, विनोद रावत, राजपाल गुसाईं आदि मौजूद रहे।