क्षेत्र का बेहतर विकास पहली प्राथमिकता : दलीप रावत
विधायक ने किया किल्बोखाल-टकोलीखाल मोटर मार्ग डामरीकरण कार्य का उद्धाटन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत ने गुरूवार को 18 किमी. लंबे किल्बोखाल-टकोलीखाल मोटर मार्ग डामरीकरण व सुधारीकरण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का बेहतर विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए वह पूरी गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में दलीप रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के सर्वागींण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में सड़कों के डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का सभी वर्गों के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही खिलू-कुंडेला मोटर मार्ग का उद्घाटन भी किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की। कहा कि ग्रामीणों के हित को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। कार्यक्रम में रणवीर सजवाण, मण्डल अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, जिला पंचायत शालिनी बलोधी, अमित नेगी और रमेश रावत सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।