उक्रांद के एजेंडा में उत्तराखंड का बेहतर विकास
जयन्त प्रतिनियिा।
कोटद्वार : चुनावी रणनीति और चुनावी एजेंडा को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि उक्रांद के एजेंडा में उत्तराखंड का बेहतर विकास छिपा है।
आयोजित बैठक में यूकेडी के संरक्षक और मार्गदर्शक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. शक्ति शैल कपरवाण ने कहा कि 2024 के संसदीय चुनाव के लिए पार्टी ने अपना जन एजेंडा तैयार किया है। कपरवाण ने कहा कि चुनावी एजेंडा में मूल निवास 1950 को लागू करना और केवल मूल निवासियों को ही सरकारी नियुक्ति देना, भू कानून लागू कर केवल मूल निवासियों को ही भूमि क्रय और विक्रय का अधिकार देना, पहाड़ी क्षेत्र से पलायन को रोकने के लिए पहाड़ी योजना व कानून व्यवस्था का निर्माण करना, अंकिता के हत्यारों को कठोर सजा दिलाना, उत्तराखंड को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना, उत्तराखंड का जल जमीन और जंगल पर उत्तराखंड वासियों को अधिकार देना, प्रदेश में स्वास्थ्य चिकित्सा और शिक्षा व्यवस्था को नि:शुल्क करना, वन कानून में संशोधन करना और विकास कार्य में रुके कार्यों को कार्यान्वित करना, ठेका व खनन का परमिट उत्तराखंड के मूल निवासियों को ही देना, पहाड़ी क्षेत्रों में आईटी पार्क खोलना, अधिकतम केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूल की स्थापना करना, कालागढ़-कोटद्वार-चिल्लरखाल-लालढांग मार्ग का निर्माण करना, कण्वाश्रम को राष्ट्रीय तीर्थ के रूप में विकसित करना, परिसम्पतियों का बंटवारा, पुरानी पेंशन योजना लागू करना, वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करना ंंआदि मुख्य विषय सम्मिलित हैं। इस मौके पर सत्य प्रकाश भारद्वाज, पुष्कर सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, प्रवेश नवानी, राजेंद्र प्रसाद पंत, सर्वेंद्र काला आदि ने विचार व्यक्त किए।