बच्चों का बेहतर भविष्य शिक्षक व अभिभावकों की जिम्मेदारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज सुरखेत में शिक्षक व अभिभावों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अभिभावकों को प्री-बोर्ड परीक्षा व अपणो स्कूल-अपणु प्रमाण पत्र एक नवीन प्रयास योजना के बारे में भी बताया गया।
ग्राम प्रधान सैन सिंह रमोला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि 16 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसे में बच्चे परीक्षाओं में बेहतर स्थान प्राप्त कर सकें अभिभावकों को उनकी मदद करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष से उत्तराखंड बोर्ड द्वार परीक्षा पैटर्न में बदलाव करके प्रत्येक विषय में बीस अंक का आंतरिक मूल्यांकन की व्यवस्था कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा में छात्रों की मौजूदगी में उनके अभिभावकों से संवाद करके परीक्षा की तैयारी पर चर्चा भी की गई। बैठकों में अभिभावकों को अपणो स्कूल अपणु प्रमाण पत्र-एक नवीन प्रयास कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बताया कि इंटर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए एक अभियान चलाकर उनके स्थाई निवासी, पर्वतीय क्षेत्र निवास, प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र तहसील प्रशासन द्वारा बनाए जा रहे हैं। बैठक में पहुंचे विद्यार्थियों को गौरा शक्ति एप की भी जानकारी दी गई।