नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य चुने छात्र
एएचटीयू की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशीले पदार्थों साइबर अपराधों से बचाव व सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। टीम ने कहा कि छात्रों को नशे से दूर रहकर बेहतर भविष्य चुनना चाहिए।
मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपनिरीक्षक सुमनलता ने कहा कि अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ की घटनाओं को कभी भी नजरअंदाज न करें। अपने साथ होने वाली किसी भी अपराधिक घटना की सूचना छात्र पुलिस या अपने शिक्षकों को दें। कहा कि वर्तमान में नशा एक भयंकर बीमारी का रूप लेती जा रही है। युवा पीढ़ी को इससे बचकर अपने बेहतर भविष्य पर ध्यान देना होगा। शराब, सिगरेट, तंबाकू एवं ड्रग्स से छात्र दूर रहे। कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से समाज में कैंसर जैसी कई लाइलाज बीमारी भी तेजी से पैर पसार रही है। उपनिरीक्षक ने कहा कि नशा अपराध की दुनिया की पहली सीढ़ी है, इसीलिए हमें अच्छे समाज की रचना के लिए नशे पर अंकुश लगाना होगा। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, बढ़ते इंटरनेट के प्रयोग व ऑनलाइन गेम के दुष्प्रभाव, उत्तराखंड ट्रैफिक आई ऐप, गौरा शक्ति ऐप आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।