संस्त प्रतियोगिता में दिखा छात्र-छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। सस्त अकादमी द्वारा आयोजित ब्लक स्तर पर चयन के बाद जिला स्तरीय संस्त प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने संस्त को बढ़ावा देने का संदेश दिया। वहीं मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने छात्र-छात्राओं को संस्त के महत्व और इसकी प्रासंगिता पर व्यापक प्रकाश डाला। अटल उत्ष्ट स्वामी सच्चिदानंद राइंका रुद्रप्रयाग में आयोजित जिला स्तरीय संस्त प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। स्वामी सच्चिदानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद विधिवत कार्यक्रम की शुरूआत की गई। विधायक ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने संस्त भाषा को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया जाए। हर तरह से संस्त के प्रोत्साहन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार भी चाहती है उत्तराखंड देवभूमि है इसलिए देवप्रयाग में राष्ट्रीय संस्त संस्थानम की स्थापना की गई है। विधानसभा की स्थाई समिति में संस्त प्रोत्साहन समिति का गठन किया गया है। इस मौके पर प्रतियोगिता के सह संयोजक विनोद प्रकाश भट्ट ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 36 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया है। पहले दिन जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता हुई जबकि गुरुवार को सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता होगी। ब्लक स्तर के बाद चयनित छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हुई है जिसमें दोनों वर्गो में चयनित विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी। कार्यक्रम का संचालन खंड संयोजक गंगाराम सकलानी, सच्चिदानंद सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर संस्त नाटक में राइंका रुद्रप्रयाग प्रथम, राजूहा खड़िया ऊखीमठ द्वितीय और राउमावि थाती दिग्धार तृतीय रहा।
संस्त समूहगान में राइंका रुद्रप्रयाग प्रथम, राइंका मणिगुह द्वितीय, एमएल पब्लिक स्कूल नाला गुप्तकाशी तृतीय रहा। संस्त समूह नृत्य में राइंका रुद्रप्रयाग प्रथम, राइंका जयंती कोठियाडा द्वितीय, राइंका रामाश्रम तृतीय रहा। संस्त वाद विवाद में राउमावि बष्टी प्रथम, राइंका पठालीधार द्वितीय, संस्त महाविद्यालय शोणितपुर तृतीय रहा। संस्त आशुभाषण में राइंका ग्वैफड़ प्रथम, राइंका पांजणा द्वितीय, राइंका रामाश्रम तृतीय रहा। श्लोकाचारण में नागेंद्र इंटर कलेज बजीरा प्रथम, राउमावि बष्टी द्वितीय, राइंका रुद्रप्रयाग तृतीय रहा।
यह लोग थे मौजूदरू जनपद संयोजक प्रधानाचार्य हरेंद्र बिष्ट, सह संयोजक विनोद प्रकाश भट्ट, खंड संयोजक गंगाराम सकलानी, जखोली जगदम्बा प्रसाद चमोली, प्रधानाचार्य राजवीर भदौरिया, राजेंद्र सेमवाल, प्रवक्ता रीता सेमवाल, लक्ष्मी नेगी, निर्मला नेगी, प्रदीप सेमवाल, शैलेंद्र राणा, संतोष पंवार, भगत नेगी, नागेंद्र नेगी, मनोज थापा, कमलेश किशोर पांडेय, रमेश मैठाणी, नरेश जमलोकी, डीपी कोठारी आदि मौजूद थे।