नाटक की बेहतर प्रस्तुती ने मोहा दर्शकों का मन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत पर्वतीय नाट्य समारोह में रविवार को रूप अरूप नाटक का शानदार मंचन किया गया। प्रेक्षागृह में चल रहे नाटक में कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों की जमकर तालियां बटोरी। नाटक रूप अरूप की पृष्ठभूमि में नौटंकी की लोकप्रिय प्रदर्शन परंपरा है। कुछ साल पहले तक पुरुष उस महिला व्यक्तित्व को सजाते है जो पीढ़ी दर पीढ़़ी हस्तांतरित होती रहती है। हालांकि पिछली शताब्दी के मध्य में महिलाओं ने इस मंच पर कदम रखा। उनमें से अधिकांश बेदीन समुदाय से हैं जो जाति और जन्म से गायक और नर्तक हैं। नाटक में हैप्पी रणजीत, गौरी देवल, एचवी शर्मा, शौर्य शंकर, अम्बा सान्चाल, राजेश सिंह, सैंडी, प्रवीण पाराशर, मालती श्याम, दीपक कुमार, विक्की ने कलाकार की भूमिका निभाई।