मतदान बूथों पर व्यवस्थाओं को करें बेहतर: एसडीएम
उपजिलाधिकारी ने ली बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने बीएलओ व सुपरवाइजर को मतदान केद्रों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जिस बूथ में जो भी आवश्यता है बीएलओ व सुरपरवाइजर उसके लिए प्रशासन को अगवत करवाएं। अगले एक सप्ताह के भीतर सभी बूथों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाना है।
रविवार को उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने तहसील परिसर में बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदान को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। ं मतदान को शांति पूर्वक संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करना होगा। यदि किसी पोलिंग बूथ पर कोई कमी है तो संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजर इसके बारे में प्रशासन को जल्द से जल्द अवगत करवा दें, जिससे समय पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जा सकें। कहा कि वर्तमान में कोटद्वार विधानसभा में एक लाख 14 हजार आठ सौ मतदाता है, जिसमें 762 दिव्यांग व 24 सौ मतदाता 80 वर्ष की आयु से अधिक है। बुजर्ग व दिव्यांग मतदाताओं में जो की मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाएंगे वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे। कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को फार्म के साथ अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी भी लगानी होगी। कहा कि पोलिंग बूथ पर प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह से संबंधित कोई भी चित्र नहीं दिखाई देना चाहिए। यदि किसी पोलिंग बूथ पर इस तरह का चित्र होगा तो उसे कपड़े से ढका जाएगा। उन्होंने अधिकारी व कर्मचारियों को कागजी कार्रवाई को गंभीरता के करने के निर्देश दिए। कहा कि जल्द ही प्रशासन की ओर से बीएलओ व सुपरवाइजर को पहचार पत्र भी दिया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी आदि मौजूद रहे।