बीएफआईटी ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता बीएफआईटी देहरादून के नाम रही। बुधवार को गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में बिड़ला परिसर श्रीनगर, डीएवी देहरादून और बीएफआईटी देहरादून की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बीएफआईटी और बिड़ला परिसर के बीच खेला गया। जिसमें बीएफआईटी ने 42-13 से बिड़ला परिसर श्रीनगर को हराया। जबकि दूसरा मैच डीएवी ने बिड़ला परिसर श्रीनगर को 53-42 से परास्त किया। प्रतियोगिता फाइनल मैच बीएफआईटी और डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया। जिसमें बीएफआईटी ने 55-24 से डीएवी देहरादून को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी, खेल विभाग के सहायक निदेशक मोहित सिंह बिष्ट, डा. हीरालाल यादव, वन्दना डोभाल, रमेश रावत, सुदीप कुमार, दिनेश, डा. विनित पोस्ती, विनोद सेमवाल आदि मौजूद रहे।