पिछले कई माह से बदहाल स्थिति में पड़ी है भाबर क्षेत्र की सड़कें
सड़क पर बने गड्ढों की टपेट में आने से आए दिन चोटिल हो रहे वाहन चालक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यदि आप भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी से किशनपुर तक सफर कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे कब आपकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग सड़क मरम्मत की सुध नहीं ले रहा। सबसे अधिक परेशानी बारिश के दौरान हो रही है।
दुर्गापुरी से किशनपुर तक पांच किलोमीटर सड़क पर शायद ही कोई ऐसा स्थान हो जहां आपको गड्ढे न दिखाई दें। गड्ढों के कारण आए दिन दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। पूरे सफर के दौरान वाहन चालकों की कमर टूट जाती है। बारिश के दौरान यह गड्ढे लबालब पानी व कीचड़ से भर जाते हैं। जिससे दुर्घटनाओं का अधिक अंदेशा बना हुआ है। भाबर निवासी सुदर्शन सिंह, रमेश रावत ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ही लोकनिर्माण विभाग ने गड्ढों को भरा था। लेकिन, दिन-रात दौड़ रहे ओवरलोड डंपरों के कारण दोबारा स्थिति जस की तस हो गई है। दो दिन पूर्व दुर्गापुरी के समीप गड्ढे की चपेट में आने से एक बाइक चालक घायल हो गया था। ऐसे ही घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। शिकायत के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचा।
रात को बना है खतरा
भाबर क्षेत्र की सड़कों पर सबसे अधिक खतरा रात के अंधेरे में बना हुआ है। रात के समय ही उक्त मार्ग पर भारी वाहन भी दौड़ते हैं। मोटाढांक पुल से किशनपुर तक दोपहिया वाहन चालक को गड्डों में गिर घायल हो जाते हैं। सड़क मरम्मत के लिए पूर्व में भाबरवासी तहसील में प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
भाबर क्षेत्र के साथ ही बाजार क्षेत्र में बदहाल सड़क के बारे में जानकारी मिली है। सड़कों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही बजट मिलते ही सड़कों की मरम्मत करवा दी जाएगी। …ऋतु खंडूडी भूषण, विधानसभा अध्यक्ष