भदौरा गांव में पहली बार पहुंचा वाहन
बागेश्वर। तहसील के भदौरा गांव में पहली बार वाहन पहुंचा। वाहन पहुंचते ही ग्रामीणों ने उसकी पूजा कर खुशी जताई। उनका कहना है कि सड़क के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है। अब उन्हें जिला मुख्यालय जाने में सहुलियत होगी। मालूम हो कि भदौरा के ग्रामीण सड़क के लिए लंबे समय से आंदोलित थे। गत दिनों रावतसेरा मोटर मार्ग के किमी आठ से विधायक निधि से सड़क बनाई गई। गुरुवार को गांव में पहली बार वाहन पहुंचा तो लोगों ने उसकी पूजा की। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के अभाव में उन्हें रोगियों को जिला मुख्यालय ले जाने में सबसे अधिक परेशानी होती थी। प्रसव पीड़िताएं सबसे अधिक परेशान रहतीं थी। अब समस्या दूर हो गई है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और जिला प्रशासान का आभार जताया है। खुशी जताने वालों में में भूपेश धपोला, ठाकुर सिंह, हेमंती धपोला आदि शामिल थे।