बहादुर जवानों की शहादत को याद करना हम सबका कर्तव्य
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सशस्त्र झण्डा दिवस के अवसर पर सोमवार को विकास भवन परिसर, पौड़ी में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, पौड़ी मेजर करन सिंह (अ.प्रा.) द्वारा जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गब्र्याल को प्रतीक झण्डा लगाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा करते हुए कई सैनिक अपने जीवन का बलिदान दे जाते हैं तो कई अपंग हो जाते हैं जिसके कारण उनके मासूम बच्चे एवं परिवार बेसहारा हो जाते हैं। ऐसे में इन परिवारों को देश के नागरिकों के सहयोग की नितांत आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि हम सबका परम कत्र्तव्य है कि सशस्त्र सेनाओं के बहादुर जवानों की शहादत को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समर्पित भावना से उनके परिवार के कल्याण के लिए झंडा दिवस सहयोग राशि जमा करें। जनपद के समस्त कार्यालयों में भी संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा झण्डा लगाकर सशस्त्र सेनाओं के बहादुर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समर्पित भावना से झंडा दिवस सहयोग राशि जमा की गई। इस अवसर पर एपीडी सुनील कुमार, सैनिक कल्याण से रविन्द्र, सुरेन्द्र मौजूद थे।