जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रेलवे कालोनी स्थित श्री शिव शक्ति सिरडी सांई मंदिर का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम मनाया गया। श्रद्घालुओं ने अपने परिवार की खुशहाली व क्षेत्र की सुखसमृद्घि के लिए भगवान से प्रार्थना की है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री शिव शक्ति सिरडी मंदिर का 14वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह भगवान शिव एवं सांई की आरती की गई, तत्पश्चात हवन यज्ञ करते हुए श्रद्घालुओं ने आहूतियां दी। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर श्रीमती हेमलता नेगी, अशोक चौधरी, जितेन्द्र भाटिया, आलोक माहेश्वरी, रामरतन रावत, विजय नारायण सिंह, रमेश बत्रा, ज्योति माहेश्वरी, प्रीति अग्रवाल, सुनीता माहेश्वरी, मन्नू, नरेन्द्र माहेश्वरी, नरेन्द्र शर्मा सहित कई श्रद्घालु मौजूद थे।