Uncategorized

भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में बनेगा ड्रेनेज सिस्टम

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुडकी। भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम मई से शुरू किया जाएगा। शीला खला से काली नदी होते हुए पानी की निकासी होगी। उद्यमी लंबे समय से ड्रेनेज सिस्टम की मांग कर रहे थे। भगवानपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर बैठक हुई। बैठक में विधायक ममता राकेश, एसडीएम स्मृता परमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग एएस बिष्ट, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग आलोक चौहान, राव फरमूद, अभिषेक राकेश, फारुख प्रधान आदि मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि सिकंदरपुर, लकेश्वरी, रायपुर और भगवानपुर क्षेत्र का निरीक्षण कर ड्रेनेज सिस्टम के लिए प्लान तैयार किया है। उत्तराखंड के छह शहरों के लिये ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है। जिसमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, भगवानपुर, हल्द्वानी शामिल है। इसका सर्वे किया जा चुका है। भगवानपुर ड्रेनेज सिस्टम को तैयार कर शीला खाला में डालकर काली नदी के माध्यम से क्षेत्र का दूषित पानी निकाला जाएगा। डीपीआर तैयार कर शासन से धनराशि स्वीकृत कराने के लिए भेजी गई है। इस मामले को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने विधानसभा में यह मामला उठाया था। तब मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भगवानपुर तहसील के इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव की समस्या का जल्द समाधान किए जाने के निर्देश दिए। विधायक ने बतायाक कि सचिवालय में मुख्य सचिव को जल भराव की समस्या की जानकारी दी थी। मुख्य सचिव ने सिंचाई विभाग को ड्रेनेज प्रोजेक्ट को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किए जाने के निर्देश दिए थे। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए प्री-कंस्ट्रक्शन काम 28 फरवरी तक पूरी करते हुए 31 मई 2021 तक हर स्थिति में काम शुरू किए जाने की बात अधिकारियों ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!