जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नजीबाबाद रोड पर सोमवार को भागवत कथा के पहले दिन व्यास वेदाचार्य पं. देवी प्रसाद भट्ट ने भागवत महापुराण के गहरे अर्थ और महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन का मार्ग दर्शक और भक्ति का स्रोत है।
कथा व्यास ने भागवत कथा के गहन अर्थ और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कथा मनुष्य को आत्मज्ञान और भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि कथा का श्रवण करने से मन में शांति और सच्ची भक्ति का संचार होता है। भक्तों ने कथा के दौरान श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे आयोजन का माहौल भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने कथा के प्रति गहरी रुचि दिखाई। आयोजकों ने कहा कि इस तरह की कथाएँ समाज में धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कथा का यह सिलसिला आने वाले छह दिनों में भी जारी रहेगा। साथ ही कथा में सुंदर भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। इससे पूर्व रविवार को शहर में व्यास स्वागत के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर आचार्य दीपक ध्यानी, आचार्य कृष्णा गौदियाल, वृजेंद्र कुमार जुयाल, विजया जुयाल आदि मौजूद रहे।