अवैध ब्याजखोरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी भैरव सेना
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। भैरव सेना संगठन ने नगर में ब्याजखोरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। इस संदर्भ में एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ लोग नियम विरूद्ध कार्य कर नगर में 20 से 25 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से लोगों को कर्जा देकर ठगी कर रहे हैं। भैरव सेना ने अवैध ब्याज खोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने पर धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के प्रदेश महामंत्री राकेश रतूड़ी, अध्यक्ष रविंद्र पंवार, मीनष तिवारी, अखिलेश रतूड़ी, रोहन सिंह, शुभम ममगांई, सदीप भट्ट, निकिता व गुड्डी देवी आदि शामिल हैं।