भैरव सेना ने की बद्रीनाथ धाम में गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की मांग
देहरादून। भैरव सेना ने महानगर संगठन महामंत्री संजीव पयाल के नेतृत्व में बद्रीनाथ धाम को गैर हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित करने की मांग की। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया कि निकट भविष्य में बद्रीनाथ धाम में सांप्रदायिक घटनाएं घट सकती हैं। शीतकालीन सत्र में एक विशेष विधेयक लाकर बद्रीनाथ धाम परिसर के 51 किलोमीटर के दायरे में गैर-हिंदुओं को प्रतिबंधित किया जाए। संगठन के महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट ने बताया कि भैरव सेना 8 नवंबर को बदरीनाथ धाम में अपने धर्म और संस्ति को बचाने के लिए कारगर कदम उठाने के लिए कूच किया जाएगा। ज्ञापन देने में पूरण चंद, सत्यवीर सिंह, संजय पंवार, ठाकुर रमोला, शुभम जुगरान, सुरेन्द्र रावत, गौरव राजपूत, महेन्द्र बिष्ट तथा उपरोक्त उपस्थित वक्ताओं सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।