कपाट खुलने पर किये भजन कीर्तन
चमोली : भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर रविवार को गांधीनगर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने बद्रीबिशाल की आराधना कर देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। महिपाल सोनियाल, गिरीश आदि ने कहा कि बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले गांधीनगर के लोग प्रतिवर्ष भजन कीर्तन व जागरण का आयोजन करते हैं। यह परंपरा कई दशकों से चली आ रही है। वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर पूरे क्षेत्र में लोग उत्साहित हैं। यात्रा शुरू होते ही ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बढ़ने से रौनक आ गई है। साथ ही व्यापारियों और होटल व ढाबा मालिकों में उत्साह है। कपाट खुलने पर भगवान के पुण्य दर्शनों के लिए कर्णप्रयाग, सिमली, लंगासू, कालेश्वर गौचर आदि क्षेत्रों से लोग बदरीनाथ पहुंचे हैं। (एजेंसी)