हरिद्वार। सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनुराधा पौडवाल आज हरिद्वार पहुंचीं। उन्होंने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज से भेंट की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महंत जी ने अनुराधा पौडवाल को माता की चुनरी और गंगा माता की पावन मूर्ति भेंटकर विशेष आशीर्वाद प्रदान किया। दोनों के बीच सनातन धर्म, भक्ति संगीत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण पर गहन चर्चा हुई।
महंत रविंद्र पुरी महाराज ने अनुराधा पौडवाल की भजन साधना को सराहते हुए कहा भक्ति संगीत केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और ईश्वर से जुड़ने का माध्यम है।उन्होंने भजन गायन को संस्कृति संरक्षण का मजबूत हथियार बताया और युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे अपनी परंपराओं को अपनाएं। पद्मश्री अनुराधा पौडवाल ने महंत जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैंने सदैव भक्ति संगीत के माध्यम से मां भगवती और गंगा मां की महिमा गाई है। आज का यह आशीर्वाद मेरी साधना को नई ऊर्जा देगा।