केदार महोत्सव में गूंजे भजन, भक्त मगन
रुद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की डोली के पहले पड़ाव रामपुर पहुंचने पर बीती रात केदारघाटी सांस्तिक जनकल्याण सघर्ष समिति के सहयोग से केदार महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें भजन सांस्तिक संध्या आयोजित की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बाबा केदार के मुख्य पुजारी शिवलिंग तथा विशिष्ट अतिथि कर्नल अजय कोठियाल और जिला पंचायत उपाध्यक्ष रुद्रप्रयाग सुमंत तिवारी मौजूद रहे। केदार महोत्सव में भजनों में भक्त मगन हो गए। समारोह में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बाबा केदार के मुख्य पुजारी शिवलिंग ने बाबा केदार की स्तुति गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने कहा कि बाबा केदार की महिमा है कि चारों धामों में सबसे अधिक श्रद्घालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनर्निर्माण के कार्य हो रहे हैं, जिस से केदारपुरी भव्य और दिव्य बनेगी। सुमंत तिवाड़ी ने कहा कि बाबा केदारनाथ में इस वर्ष रिकार्ड श्रद्घालु पहुंचे जिस से यहां के स्थानीय लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति अध्यक्ष रोबिन रावत ने कहा कि बाबा केदार की पंच मुखी डोली रात्रि विश्राम पर हर वर्ष केदार महोत्सव सम्मान समाज मे विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभा को दिया जाता है, इस वर्ष महिला उत्थान एवं पहाड़ी रीति रिवाजों के लिए कार्य कर रही एवं लेखक जीवन्ति खोयल को दिया गया। सांस्तिक कार्यक्रम का शुभारंभ जीआईसी रामपुर की छात्राओं ने माता की स्तुति प्रस्तुत कर किया। सांस्तिक संध्या में महिला मंगल दलों ने सुंदर भजन सुनाकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं सांस्तिक संध्या में भजन एवं गीतों की धूम रही, जिनका दर्शकों ने देर रात्रि तक भरपूर आनन्द उठाया। वहीं कार्यक्रम में जीआईसी रामपुर की छात्र छात्राओं केदार यात्रा झांकी निकाली गई, वहीं कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर कनिष्क प्रमुख उखीमठ शैलेन्द्र कोटवाल, जिप सदस्य गणेश तिवारी, मन्दिर कार्यधिकारी आर सी तिवारी, श्रीकेदारधाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन जमलोकी, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप राणा, आशीष नौटियाल, पूर्व प्रधान रामपुर विक्रम रावत, शैलेंद्र रावत, मोहन गजवान, अंकित राणा, संदीप रावत, मनोज सेमवाल, सतीश भट्ट, शांति सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्घालु मौजूद थे।