भजप संध्या 26 को
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली: कल्जीखाल प्रखंड के बांघाटकस्बे में 26 सितंबर को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इस भजन संध्या का आयोजन ग्राम शीला बांघाट ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य संजय सिंह ने बताया कि भजन संध्या में लोक गायक जितू राठौर मियां, गायिका शकुंतला बुडाकोट, मास्टर सुनिल और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी