कोटद्वार-पौड़ी

भाजपा ने जरूरतमंदों को बांटे चश्में

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी भाबर मंडल के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में चलाये जा रहे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 50 जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क नजर के चश्में वितरित किये गये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को था। भाजपा ने 14 से 22 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया था। 17 सितम्बर को अभियान की शुरुआत जसोधरपुर पुलिस चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा व स्टील फैक्ट्री में 200 मजदूरों को मास्क, सेनिटाइजर वितरण के साथ हुई थी। महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान कार्यकर्ताओं ने दिव्यांग और जरूरत मंदों की मदद कर उन्हें उपकरण एवं चश्में नि:शुल्क भेंट किये। इसके अलावा ब्लड एवं प्लाज्मा डोनेशन, वृक्षारोपण, कण्व आश्रम में स्वच्छता अभियान, कच्ची बस्ती एवं कोविड अस्पतालों में फल वितरण इत्यादि सामाजिक कार्य कर जरूरतमंदों की मदद की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष चन्द्र मोहन जसोला, सक्षम के अध्यक्ष योगम्बर रावत, जिला मंत्री ममता थपलियाल, पूनम खंतवाल, मंजू जखमोला, किरन काला, महामंत्री गौरव जोशी, उपाध्यक्ष दिनेश जोशी, मंडल मंत्री प्रकाश बलोदी, कैलाश कुलबे नवल किशोर, दर्शन भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!