जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुला का पुतला दहन किया। उन्होंने पूर्व सीएम फारूख अब्दुला के बयान को देशद्रोही बयान बताते हुए भारत सरकार से उनके खिलाफ देशद्रोही का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता हिन्दू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। वहां से भाजपा कार्यकर्ता झुलूस की शक्ल में पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झंडाचौक पर पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता संग्राम सिंह भंडारी ने कहा कि फारूख अब्दुला ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए चाइना की मदद ली जाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बयान को देशद्रोही बताते हुए फारूख अब्दुला के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग केन्द्र सरकार से की है। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति देश के खिलाफ देशद्रोही जैसे बयान न दे सके। पुतला दहन करने वालों में वरिष्ठ नेता संग्राम सिंह भंडारी, मंजू जखमोला, राकेश मित्तल, अनीता आर्य, पंकज भाटिया, दीपू पोखरियाल, वृजपाल राजपूत, नवल किशोर, रामकुमार अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, पार्षद गायत्री भट्ट, जयदीप नौटियाल, मालती बिष्ट, शशिबाला केष्टवाल, पंकज भाटिया, दीपक बजरंगी, राजकुमार गुप्ता, मुकेश नेगी, विजय लखेड़ा आदि शामिल थे।