भर्ती घोटाले के आंदोलन में भाकियू ने दिया यूकेडी को समर्थन
देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का उत्तराखण्ड में विभिन्न भर्तियो में घोटाले और धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना घंटाघर स्थित इंद्रमणि बडोनी पार्क में आठवें दिन भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन ने धरना स्थल पर पहुंच कर यूकेडी को अपना समर्थन दिया। युवा उक्रांद के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व किसान यूनियन के संस्थापक सोम दत्त शर्मा ने कहा कि यूकेडी ने उत्तराखण्ड का निर्माण की लड़ाई लड़ी और आज भी युवाओं के मुद्दे पर धरातल पर कार्य कर रहा है। भारतीय किसान यूनियन प्रदेश के युवाओं के अधिकार की लडाई में पूर्ण रूप से उत्तराखण्ड क्रांति दल के साथ है। परीक्षाओं में घोटाले की जांच को लेकर यूकेडी जो लडाई लडाई लड़ रहा है। उसमें राज्य के समस्त जन मानस को साथ आना होगा। भारतीय यूनियन यूकेडी के इस निर्णायक महासंग्राम में घोटालेवाज मंत्रियों को सलाखों के पीटे पहुंचाने में हमेशा साथ रहेगा। मौके पर युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री बृज मोहन सजवाण, अरुण शर्मा, मैनुद्दीन, बृजमोहन सजवाण, अशोक नेगी, दीपक रावत, प्रवीन रमोला, सुलोचना इष्टवाल, कैलाश तडियाल, विकास भट्ट, किरन रावत, सुशीला पटवाल, प्रमिला रावत, तारा पांडे, उतरा बहुगुणा, राजेंद्र बिष्ट, रविंद्र ममगांई, प्रीति थपलियाल आदि उपस्थित रहे।