जसपुर में धान भुगतान को लेकर 10 से आंदोलन करेगी भाकियू
काशीपुर। भाकियू ने धान का भुगतान न होने पर दस मार्च से आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। किसानों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। किसानों ने डीएम को प्रेषित छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम के पेशकार को सौंपा। गुरुवार को मंडी समिति परिसर में आयोजित भाकियू की मासिक बैठक में किसानों ने एक अप्रैल से गेहूं खरीद केंद्रों को खोलकर कांटे लगाने की मांग की। किसानों ने कहा नेफेड ने धान खरीद कर ली। लेकिन, किसानों का भुगतान नहीं किया। इससे किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसके अलावा कई अन्य केंद्रों ने भी भुगतान नहीं किया है। किसानों ने अल्टीमेटम दिया कि दस मार्च तक भुगतान नहीं किया गया तो भाकियू आंदोलन करेगी। किसानों ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने, मलपुरी, पतरामपुर के ट्यूबवेल ठीक कराने, सरकारी नलकूप खुलवाने, नाली की मरम्मत कराने समेत बढ़ियोवाला आमका नहर से गंदा पानी रोक कर सफाई कराने का प्रस्ताव भी पास किया। बैठक के बाद किसानों ने एसडीएम कार्यालय जाकर एसडीएम की गैर मौजूद्गी में पेशकार पीएस मेहर को ज्ञापन सौंपा। मौके पर प्रेम सहोता, अमनप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, बलविंदर सिंह, शेर सिंह, हरदीप सिंह, मनजीत सिंह, किशन सिंह, सुखदीप सिंह, धर्म सिंह आदि उपस्थित रहे।