भाकपा माले ने महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार का पुतला फूंका
नैनीताल। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसान महासभा और भाकपा (माले) ने चौतरफा बढ़ती महंगाई और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने की मांग को लेकर लालकुआं तहसील में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। भाकपा (माले) की केंद्रीय कमेटी के सदस्य डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार की निजीकरण और पूंजी पति परस्त नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को धुएं से मुक्ति का वादा करने वाली मोदी सरकार रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ा रही है। यहां बहादुर सिंह जंगी, डॉ. कैलाश पाण्डेय, भुवन जोशी, ललित मटियाली, विमला रौथाण, किशन बघरी, धीरज कुमार, देवेन्द्र रौतेला, राजेन्द्र शाह, कमल जोशी, हरीश भंडारी, गोपाल गड़िया, भास्कर कापड़ी, निर्मला शाही, आनन्द सिंह दानू, एनडी जोशी, नरेश कुमार, शिवा कोरंगा, खीम वर्मा,हरीश आर्य, बिशन सिंह आदि शामिल रहे।