भकुंडा राउप्रावि की क्षतिग्रस्त छत को मरम्मत का इंतजार
संवाददाता, चमोली। तहसील कर्णप्रयाग स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भकुंडा के क्षतिग्रस्त टिनशेड की मरम्मत अभी तक नहीं हो पाई है। जिसके लिए विद्यालय प्रधानाध्यापिका विमला नैनवाल ने कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखा लेकिन एक वर्ष से अधिक समय होने पर आज तक मरम्मत कार्य प्रारंभ नही हो सका। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सरिता देवी ने कहा कि क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन की छत मरम्मत सहित पेयजल समस्या को लेकर भी पत्राचार किया गया है लेकिन विभाग द्वारा एक साल तक मामले का संज्ञान नही लिया गया। प्रधान रंजना देवी ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते बाहर से गांव पहुंचने वाले प्रवासियों को क्षेत्र के विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की जानी थी। लेकिन सबसे निकट विद्यालय क्षतिग्रस्त होने से सभी प्रवासी होम-क्वारंटीन होने को विवश थे।