भाकियू ने किया विरोध-प्रदर्शन
चम्पावत। चम्पावत में भाकियू ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने सात सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताई। शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। बाद में इस संबंध में डीएम को ज्ञापन दिया। गुरुवार को यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन सिंह करायत के नेतृत्व में किसानों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिले के किसान कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। बावजूद इसके काश्तकारों को सरकारी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इससे काश्तकारों में निराशा का भाव है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला प्रशासन से कृषि बजट में बढ़ोत्तरी की मांग की थी। लेकिन इस पर विचार नहीं किया जा सका है। किसानों ने बजट बढ़ाने, जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने, सीमांत क्षेत्र के किसानों के लिए अलग योजना बनाने, किसानों को प्रशिक्षण देने, पाला और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान से बचाने को पॉलीहाउस देने और कृषि संबंधी जानकारी किसान संगठनों को देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में गोविंद चौबे, केशव चौबे, देवीदत्त जोशी, गंगा दत्त, उर्वादत्त, चंद्र दत्त जोशी और मोहन पांडेय शामिल रहे।