लोकगीत प्रतियोगिता में भलगांव डाडामंडी की टीम रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड द्वारीखाल में आयोजित युवा महोत्सव में सांस्कृतिक छटा देखने को मिली। इस दौरान लोकगीत प्रतियोगिता में भलगांव डाडामंडी की टीम प्रथम स्थान पर रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद विकासखंड के विभिन्न गांव से पहुंची 62 महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ाना है। इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण महिलाओं को एक बेहतर मंच मिलता है। उन्होंने सभी महिला मंगल दलों को एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने की भी घोषणा की। इस दौरान लोकगीत प्रतियोगिता में महिला मंगल दल भलगांव (डाडामंडी) ने प्रथम, बिरमोली ने द्वितीय व बल्ली ने तृतीय स्थान पाया। लोकनृत्य में रिंगवाडगांव प्रथम, ग्वीनबड़ा ने द्वितीय व बल्ली ने तृतीय स्थान पाया। एकांकी नाटक में रिंगवाडगांव प्रथम, ग्वीनबड़ा द्वितीय व लंगूर की टीम तृतीय रही। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूड़ी, सहायक खंड विकास अधिकारी राजीव ध्यानी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट, सहायक विकास अधिकारी जयदीप सिह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी, भारत सिह रावत, प्रदीप कुकरेती, ममता देवी, विनीता देवी आदि मौजूद रहे। संचालन ग्राम विकास अधिकारी सतीश चंद्र शर्मा ने किया।