भालू के हमले में मृतक के परिजनों को दी 50 हजार की आर्थिक सहायता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। वन विभाग ने भालू के हमले में मृतक के परिजनों को अग्रिम पचास हजार रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिर्पोट आने के बाद म1तक के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा। राजस्व विभाग ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
लैंसडौन तहसील के अंतर्गत ग्राम पैनल गांव निवासी 41 वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र स्व. आनन्द सिंह गत गुरूवार को दोपहर करीब ढाई बजे अपनी पत्नी श्रीमती रजनी देवी के साथ गांव से लगभग दो किमी. दूर वुरकी छानी तोक में गाय, बकरी चुगा रहा था। इस दौरान अचानक सामने से जंगली भालू ने अर्जुन सिंह पर हमला कर दिया। जिससे उसके गले व दाये कान के नीचे दो गहरे घाव हो गये थे। उसकी पत्नी श्रीमती रजनी देवी ने गांव वालों को घटना की जानकारी दी। गांव वाले अर्जुन को उपचार के लिए चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान गांव से तीन किमी. आगे पीपलचौड़ के पास उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर ग्रामीण उसे वापस घर ले आये। सूचना पर गढ़वाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी ने मृतक अर्जुन सिंह की पत्नी श्रीमती रजनी देवी को अनुग्रह धनराशि 50 हजार रूपये भेंट की। राजेन्द्र लाल राजस्व उप निरीक्षक तल्ला बदलपुर द्वितीय लैंसडौन तहसील ने बताया कि मृतक अर्जुन सिंह के शव का राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है।