भालू ने गाय को बनाया निवाला
चमोली। गैरसैंण विकासखंड में भालूओं का आतंक जारी है। सोमवार को नगर पंचायत सलियाणा वार्ड में भालू ने एक गाय को मार डाला। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालू को पकड़ने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के सलियाणा गांव में भालू ने गोशाला का दरवाजा तोड़कर गाय को मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार पृथ्वी सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह का सलियाणा गांव से कुछ हटकर आवास है। सूचना पर पहुंचे लोहवा रेंज के रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि भालू के द्वारा गाय को मारा गया है। प्रभावति परिवार को विभागीय मुआवजा दिया जायेगा। प्रखड़ में अभी तक भालू चार महिलाओं को घायल कर चुका है।