चम्पावत। बनबसा -रविवार को धूमधाम से मकर संक्रांति पर्व मनाया गया। इस अवसर पर कस्बे में जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें राहगीरों को श्रद्घाभाव के साथ खिचड़ी खिलाई गई। रोडवेज बस स्टैंड के पास पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला सजवान के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में नेपाल के नागरिकों ने भी श्रद्घाभाव के साथ खिचड़ी का आनंद लिया,इस अवसर पर उमेश भट्ट, धर्मेंद्र, विनोद, प्रकाश बम, जगदीश चंद, विक्रम,वीर पाल आदि ने सहयोग किया।