केदार बाबा की डोली यात्रा के पड़ावों पर लगेगा भंडारा

Spread the love

देहरादून। बाबा केदारनाथ डोली यात्रा के मुख्य पड़ावों पर इस बार भी मुख्य सेवक भंडारा कार्यक्रम चलेगा। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने प्रेस क्लब में शनिवार को इसकी जानकारी दी। बताया कि भंडारे के लिए पांच मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने आवास से 250 सेवादारों की टीम रवाना करेंगे। भाजयुमो प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली ने कहा कि 10 मई को अक्षय तृतीया पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं। कपाट खुलने से पहले पांच मई को बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति चल विग्रह उत्सव डोली यात्रा पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ के लिए रवाना होगी। यात्रा गुप्तकाशी से फाटा होते हुए केदारनाथ धाम पहुंचेगी। बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी पांच से दस मई तक मुख्य सेवक का भंडारा कार्यक्रम चलेगा। उखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड और केदारनाथ में भंडारे की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस मैके पर भारत साधु समाज के महामंत्री महंत रविदेव, पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महंत निर्मल दास, मुनि कबीर आश्रम ऋषिकेश के महंत कपिल मुनि, नवीन पिरसाली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *