भारत-चीन सीमा से लगे मार्ग में भारी भूस्खलन
पिथौरागढ़। बारिश और भारी भूस्खलन से जिले की 26सड़कें बंद हैं। सड़कों के बंद रहने से 30हजार से अधिक की आबादी परेशान है। मुनस्यारी के दो प्रमुख सड़कों के बंद रहने से शेष दुनिया से सड़क संपर्क पूरी तरह कटा है। जिले के लोगों के लिए बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश व आपदा से जिले भर में 26सड़कें बंद हैं। भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से ये सड़कें कई जगह बंद हैं। सड़कों पर आवाजाही थमने से आपदा की इस घड़ी में लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। 100से अधिक गांवों गांव शेष दुनिया से अलग-थलग पड़ गए हैं। थल-मुनस्यारी व जौलजीबी-मुनस्यारी भी पिछले 72घंटों से बंद है। दोनों प्रमुख सड़कों के बंद रहने से मुनस्यारी का भी सड़क संपर्क पूरी तरह कट गया है।