भारत में पेंशन लेने आए कई नेपाली झूलाघाट में फंसे
पिथौरागढ़। भारी संख्या में पेंशन के लिए नेपाल से भारत आए कई नागरिक समय पर पेंशन नहीं मिल पाने के कारण भारत में ही फंसे रह गए। जिसके बाद प्रशासन ने उनके लिए जीआईसी व शिशु मंदिर में रहने की व्यवस्था की। सोमवार को झूलापुल खुलने के बाद 559 भारत में सेवा दे चुके नेपाली नागरिक यहां पेंशन लेने पहुंचे। भारत में प्रवेश से पहले कोरोना एडवॉयजरी से गुजरने के बाद बैंक तक पहुंचने में कई नेपाली नागरिकों का काफी समय लग गया। इस कारण तय समय 5बजे झूलापुल बंद होने तक करीब 150 लोग ही पेंशन लेकर वापसी कर सके। एसएचओ तारा सिंह राणा ने बताया कि यहां रह गए सभी लोगों के लिए जीआईसी व सरस्वती शिशु मंदिर में रहने की व्यवस्था की गई है।