च्वींचा गांव में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत की जयंती
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती गत वर्ष की भांति चवींचा गांव में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई।
इस दौरान ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि च्वींचा गांव को पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जन्मस्थली घोषित होने तक संघर्ष जारी रहेगा। निर्णय लिया गया कि हर साल उनकी जयंती गांव में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर आयोजित समिति ने च्वींचा गांव की राज्य आंदोलनकारी महिलाओं एवं पुरुषों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी बीरा भंडारी, यशोदा देवी, वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र पंवार, व्यापार मंडल के नव निर्वाचित अध्यक्ष विनय शर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीन असवाल, कोषाध्यक्ष दिलबर भंडारी सहित गांव के भारी संख्या में महिलाएं बुजुर्ग लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लोक गायक मनोज रावत अंजुल ने किया।