भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया
उत्तरकाशी। राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं इस दौरान भारत स्काउट गाइड के उद्देश्यों एवं नियामों पर चर्चा की। रेंजर्स डा.मंजू भंडारी एवं रोवर प्रभारी खुशपाल सिंह ने विश्व बंधुत्व की भावना को स्काउटिंग का मूलमंत्र बताया। उन्होंने बताया कि सात नवंबर के ही दिन 1950 में इस संस्था की स्थापना हुई थी। तभी से यह संस्था नैतिक मूल्यों का विकास, सेवा भावना, चरित्र निर्माण, अनुशासन, व्यक्तित्व का विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। डा. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और युवा वर्ग की शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए रोवर रेंजर एक सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा रक्त दान के महत्व को पोस्टर एवं बैनर द्वारा जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ विक्रम सिंह, शैला जोशी, डा. प्रमोद कुमार, दिनेश चंद्र, बृजेश चौहान, हरिप्रसाद, रजनी कृष्णा डबराल, आलोक बिजल्वाण, स्वर्ण सिंह गुलेरिया आदि उपस्थित थे।