भारत स्काउट गाइड ने जिला अस्पताल में लगाया रक्तदान शिविर

Spread the love

7 लोगों ने किया रक्तदान, 21 ने कराया पंजीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत विभिन्न स्थानों में ब्लड बैंक कैंप और विशेष ब्लड डोनेशन पंजीकरण अभियान आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला अस्पताल पौड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 17 सितम्बर से अभी तक शिविरों में 250 यूनिट से ऊपर रक्त लेकर ब्लड बैंक में संग्रहित किया जा चुका है। वहीं ई-रक्तकोष पोर्टल पर रक्तदान के लिए लगभग एक हजार 50 पंजीकरण किये गये हैं। शिविर में लोगों में उत्साह के साथ ही रक्तदान के प्रति जागरुकता भी देखने को मिली।
जिला अस्पताल में शिविर का शुभारंभ निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गढ़वाल मंडल डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और जिला सूचना अधिकारी योगेश पोखरियाल ने रक्तदान कर किया। निदेशक ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, क्योंकि इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचायी जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, ताकि आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी न हो। डॉ. त्रिपाठी ने स्काउट गाइड पौड़ी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को सही दिशा में प्रेरित करते हैं और लोगों में सेवा भाव को बढ़ावा देते हैं। कहा कि रक्तदान के माध्यम से न केवल दूसरों की जान बचायी जा सकती है, बल्कि यह दानदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है। स्काउट गाइड के सचिव केसर सिंह असवाल ने कहा कि भारत स्काउट गाइड समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करती रहती है। बताया कि शिविर में सात लोगों ने रक्तदान किया और 21 लोगों ने पंजीकरण कराया। इस अवसर पर एएसपी अनूप काला, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एल.डी. सेमवाल, सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ. विकास सरनालिया सहित अन्य अधिकारी, चिकित्सक एवं स्काउट गाइड सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *