भारत विकास परिषद से युवाओं व महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिश ने कहा कि भारत विकास परिषद हर वर्ग की सेवा में अग्रणी रही है। परिषद का व्यक्तित्व विकास में हमेशा से योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि परिषद की ओर से युवाओं में अच्छे संस्कार पैदा करना, महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करना, आर्दश कन्या विवाह कराना, दिव्यांगों की सेवा आदि कार्य किए जाते है। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओ को संस्था से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि परिषद् के सभी सदस्य सेवा कार्यों मे बढ़चढ़ कर भाग ले।
भारत विकास परिषद् कोटद्वार शाखा की ओर से राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिश व उनकी पत्नी हस्थिनापुर प्रान्त की महासचिव श्रीमती नीता दुबलिश के सम्मान में एक वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। हस्तिनापुर प्रान्त की महासचिव श्रीमती नीता दुबलिश ने कहा कि महिलाओं को समाज में सेवा कार्य करने हेतु जागरूक करने का कार्य परिषद् द्वारा किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक महिला शाखाए ंखुले ताकि समाज सेवा में योगदान दे सके। परिषद् के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने राष्ट्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि देश की प्रभुत्ता व अखण्डता को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। परिषद् के माध्यम से हम सब सेवा कार्यों में लगे है। उन्होंने सुझाव दिया कि गढ़वाल में शाखाओं का विस्तार किया जाना चाहिए। सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। गोष्ठी में महिला प्रमुख श्रीमती मीनाक्षी शर्र्मा ने महिलाओ की भागीदारी बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अवधेश अग्रवाल, टीआर पांथरी, राजदीप माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, एमएम उपाध्याय, सेवकराम मनुजा, राधेश्याम शर्मा, सुभाष नैथानी, अवधेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला आदि मौजूद थे।